Acid Attack Victim Marriage

​दिल को छू देने वाली एक कहानी

मुंबई के कलवा इलाके में रहने वाली ललिता जब 2012 में आजमगढ़ गयी थी तब वहां उसके रिश्तेदारों ने पारिवारिक रंजिश के चलते उसके चहरे पर एसिड डाल दिया था! तब से अब तक ललिता की 17 बार सर्जरी हो चुकी है! दर्द के उस दौर से निकल कर ललिता की जिंदगी में आज खुशियां ही खुशियां है जिसका कारण राहुल कुमार है! इन दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है! राहुल ने 3 महीने पहले ललिता के फ़ोन पर गलती से फ़ोन लगा दिया था ये गलत नंबर कब सही में बदल गया किसी ने नहीं सोचा था! गलत नंबर से शुरू हुई बात प्यार में बदल गई! ललिता ने राहुल को बताया की वो एसिड अटैक पीड़ित है और उसके लायक नहीं है! लेकिन राहुल ने इसकी परवाह नहीं की और 3 महीने बाद 23 मई 2017 को ललिता से शादी कर ली!

Acid Attack Victim Marriage

ललिता साहस फाउंडेशन के साथ काम कर रही है जिसके चलते उसकी मुलाकात विवेक ओबेरॉय से हुई! विवेक ने ललिता का भाई बन कर उसका कन्यादान किया और ललिता को शादी के तोहफे के रूप में एक घर भी गिफ्ट किया! डिज़ाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने उसका लेहंगा और ज्वेल्लेरी डिज़ाइन की! विवेक के साथ इस शादी में कांग्रेस MLA नितीश राणे और पूर्व प्रधान डॉ जगन्नाथराव हेगड़े भी शामिल हुए! एसिड अटैक पीड़िता से शादी करके राहुल ने एक नयी मिसाल पेश की है!